26 अप्रैल से शुरू हो रही है सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं, विद्यार्थी ध्यान दें

26 अप्रैल से शुरू हो रही है सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं, विद्यार्थी ध्यान दें

सेंट्रल बोर्ड फॉर सेकंडरी एज्यूकेशन बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा घोषित किए गए टाइमटेबल के अनुसार 26 अप्रैल से परीक्षाएँ शुरू होगी। कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएँ दो टर्म में ली जा रही है। जिसकी घोषणा बोर्ड द्वारा पिछले ही साल कर दी गई थी। पहले टर्म की परीक्षा पहले ही कराई जा चुकी है। 

बोर्ड वारा टर्म 2 की डेट शीट जारी की जा चुकी है, जिसमें जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में भी ध्यान रखा गया है। सीबीएसई ने बताया की परीक्षा के लिए सभी छात्र ऑनलाइन ही अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। जबकि परीक्षा के लिए उनका एडमिट कार्ड उनके स्कूलों द्वारा दिया जाएगा। 
परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाएगा। दोनों क्लास की परीक्षाएँ माइनर विषयों के साथ शुरू की जाएगी। जिसमें कक्षा 12 का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का होगा।
Tags: National