कोविड गाइडलाइंस का भंग करने पर इस गांव में होगा अनूठा प्रयोग; गधों का हुजूम भेजा जाएगा!

कोविड गाइडलाइंस का भंग करने पर इस गांव में होगा अनूठा प्रयोग; गधों का हुजूम भेजा जाएगा!

गुजरात के सावरकुंडला के ग्राम पंचायत द्वारा लिया गया निर्णय, एक हजार रुपए का दंड भी होगा

गुजरात के अमरेली जिले में कोरोना के केस हर दिन लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में लोग सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करे इसलिए ग्रामपंचायत द्वारा एक नया प्रयोग किया जा रहा है। सावरकुंडला के जांबाल गाँव के ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया है की यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा नियम तोड़ा जाएगा तो उसके घर गधों का हुजूम भेजा जाएगा। यही नहीं इसके अलावा व्यक्ति को एक हजार का दंड भी किया जाएगा। 
सरपंच भूपेंद्रभाई खुमान ने बताया की फिलहाल कोरोना के केस काफी बढ़ रहे है। गाँव में लोग कोरोना से बचने के लिए सरकार के नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहे इसलिए ग्राम पंचायत द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इससे उन्हें आशा है की लोगों में बदलाव आएगा और कोई भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा।