सीएम बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र पटेल ने उड़ाई पतंग, जानें किस तरह मुख्यमंत्री ने मनाया उत्तरायण का त्यौहार

सीएम बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र पटेल ने उड़ाई पतंग, जानें किस तरह मुख्यमंत्री ने मनाया उत्तरायण का त्यौहार

सीएम के अलावा आरोग्य मंत्री ने भी घर पर ही मनाया उत्तरायण

हर कोई आज उत्तरायण के जश्न में डूबा हुआ है। उत्तरायण के पर्व पर हर कोई सुबह से ही छत पर चढ़कर पतंगबाजी करने के लिए बेताब होता है चाहे फिर वह आम आदमी हो या किसी राज्य के मुख्यमंत्री।
कुछ ऐसा ही देखने मिला जब गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल अपने निवास स्थान पर छत पर चढ़कर पतंगबाजी का मजा लेने लगे। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उत्तरायण के दिन सबसे पहले सुबह जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। दर्शन करने के बाद वह सीधा अपने घर पर चढ़कर अपने घर की छत पर चढ़कर उत्तरायण की मस्ती में डूब गए। 
इस दौरान भूपेंद्र पटेल ने पतंग भी उड़ाई और अपने आस-पड़ोस के लोगों से काफी बातें भी की। मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने भी मकर संक्रांति पर्व की पर्व को अपने घर पर मनाया। आरोग्य मंत्री द्वारा मास्क पहनकर कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ आरोग्य मंत्री अपने परिवार के साथ अपने निवास स्थान पर उमंग और उल्लास के साथ पतंग उड़ाने का अपना शौक पूरा किया था।

Tags: Gujarat