नागपुर से टैकऑफ करते ही एयर एम्ब्यूलेंस का पहिया टूटा, मुंबई में दिल-धड़क आपात लैंडिंग

नागपुर से टैकऑफ करते ही एयर एम्ब्यूलेंस का पहिया टूटा, मुंबई में दिल-धड़क आपात लैंडिंग

विमान में पांच लोग सवार थे

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)| नागपुर से हैदराबाद जा रही एक एयर एंबुलेंस की मुंबई के एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई है। अधिकारियों ने गुरुवार देर रात बताया कि इस एयर एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, नॉन-शेड्यूल्ड विमान वीटी-जेआईएल एक मरीज, 2 चालक दल के सदस्यों, एक डॉक्टर और एक पैरामेडिक स्टाफ को लेकर जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, एयर एंबुलेस ने जैसे ही नागपुर से टेकऑफ किया तो उसका एक पहिया खुलकर गिर गया, जिसके कारण तुरंत ही इमरजेंसी घोषित कर दी गई और विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान आपातकालीन लैंडिंग के साथ रात नौ बजकर नौ मिनट पर मुंबई में लैंड कराया गया। विमान जेट सर्व द्वारा संचालित एक टर्बोप्रॉप है, जिसे कैप्टन केशरी सिंह द्वारा सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया गया।