अहमदाबाद : नवरात्रि के दूसरे दिन बारिश से खेलैया निराश

अहमदाबाद : नवरात्रि के दूसरे दिन बारिश से खेलैया निराश

शहर में अचानक से मौसम में आए बदलाव से खेलैया मायूस हैं

कोरोना काल के दो साल बाद इस साल की नवरात्रि सभी खेलैया के लिए खास है। खेलैया मन भरके गरबा के धुन पर झूमने को तैयार हैं। मंगलवार को नवरात्र के दूसरे दिन भी बारिश ने गरबे में खलल डाली। दोपहर तक सूरज चमक रहा था लेकिन अहमदाबाद में अचानक काले बादल छा गए। नवरात्र के दूसरे दिन अहमदाबाद शहर में अचानक से मौसम में आए बदलाव से खेलैया मायूस हैं। नवरात्र की पहली रात को भी बारिश हुई थी। जबकि दूसरे दिन भी बारिश धीमी गति से होने से खेलैयायों में मायूसी छा गई। पूर्वी क्षेत्र के मणिनगर, खोखरा, वासना में रात 8 से बारिश शुरू हो गई थी। 
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में आगामी दिनों में बरसात का माहौल रहेगा। अहमदाबाद में आगामी दिनों सामान्य बारिश की संभावना है। अहमदाबाद में बादल छाए रहने से बारिश की संभावना बनी हुई है। खेड़ा और बनासकांठा, सौराष्ट्र के जूनागढ़ और अमरेली में भी बारिश का अनुमान है। 
Tags: 0