एयरटेल के बाद अब इस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी बढ़ाया प्रीपेड मोबाइल टैरिफ के दाम

एयरटेल के बाद अब इस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भी बढ़ाया प्रीपेड मोबाइल टैरिफ के दाम

वोडाफोन-आईडिया के ग्राहकों को फोन पर बातें करने से लेकर इंटरनेट तक के लिए पहले की तुलना में करने होंगे ज्यादा पैसे खर्च

पहले भारती एयरटेल और अब वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ की कीमतों में इजाफा कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ऐसे में अब इन कंपनियों के ग्राहकों को फोन पर बातें करने से लेकर इंटरनेट तक के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इस कंपनी ने अपने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है। टैरिफ की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी।
आपको बता दें कि वोडाफोन-आईडिया के ने बेसिक 79 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं149 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 179 रुपये कर दिए गए है। 28 दिन की सुविधा वाला 219 रुपये वाले प्लान अब269 रुपये का हो जाएगा।  वहीं249 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 299 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 359 रुपये हो जाएगा।  बता दें कि399 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 479 रुपये  और 449 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़कर 539 रुपये हो जाएगा। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है।
84 दिन वाले  प्लान की बात करें तो 379 रुपये वाला प्लान 459 रुपये  और 599 रुपये वाला प्लान  719 रुपये और 699 रुपये वाला प्लान का रेट्स 839 रुपये हो जाएगा।
वहीं सालाना पैक में1499 रुपये वाले प्लान अब से बढ़कर 1799 रुपये और 2399 रुपये वाला प्लान  2899 रुपये  का हो जाएगा।आपको बता दें इससे पहले एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स के रेट्स में इजाफा किया था. एयरटेल ने कीमतों में 25 फीसदी का इजाफा किया था और एयरटेल के नए रेट्स 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे. इससे पहले तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2019 में अपने टैरिफ प्लान्स की दरों में बढ़ोतरी की थी।