पुलिस को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में भागा आरोपी, अस्पताल में चद्दर से रस्सी बनाकर हुआ छूमंतर

पुलिस को चकमा देकर फिल्मी स्टाइल में भागा आरोपी, अस्पताल में चद्दर से रस्सी बनाकर हुआ छूमंतर

प्रोहिबिशन के केस में गिरफ्तार किया गया आरोपी कोविड केर सेंटर में था भर्ती, पुलिस की लापरवाही आई सामने

गुजरात के पादरा इलाके से एक कोविड केर सेंटर में से एक आरोपी के भाग जाने की खबर आई थी। पुलिस द्वारा प्रोहिबिशन के केस में हिरासत में लिया गया किशनराम बिशनोई जो की पिछले कई दिनों से पादरा पुलिस की हिरासत में था। पिछले दिनों उसका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। किशनराम की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के चलते उसे पादरा के कोविड सेंटर में भेजा गया था। 
कोविड सेंटर में रविवार की देर रात किशन फिल्मी स्टाइल में भाग निकला था। किशन ने कोविड केर सेंटर के दूसरे माले से खिड़की का काच तोड़कर उसमें से अस्पताल की चद्दर से डोरी बनाकर नीचे उतार आया था। इस तरह पुलिस की निगरानी से आरोपो के फिल्मी स्टाइल में भाग जाने की घटना से पुलिस की लापरवाही सामने आई थी। 
पूरे मामले में वडोदरा जिले की विभिन्न एजंसिस सुबह ही पादरा कोविड सेंटर पहुंची थी और जांच शुरू की थी। पूरी घटना में पादरा पुलिस की कोविड केर के 24 घंटे निगरानी करने के दावों की पोल सबके सामने खुल आई थी।