शेयर बाजार ने बनाया नया ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड, सेंसेक्स 1306 अंक उछला
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहा है
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। शेयर बजार ने शनिवार को विशेष कारोबार में ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। लगातार दूसरे सत्र के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी उछलकर 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 395.60 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में विशेष कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स ने 73,994 का और निफ्टी ने 22,419 का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, इसके बाद यह थोड़ा नीचे आकर सेंसेक्स 60 अंक बढ़कर 73,806 पर और निफ्टी 39 अंक की तेजी के साथ 22,378 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहा है। वहीं, दूसरी तरफ गिरावट में रहने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल है।
आज शेयर बाजार में दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन में कारोबार संपन्न है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को बाजार बंद होता है, लेकिन डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए आज शेयर बाजार खुला। इसमें पहला सत्र पीआर पर सुबह 9:15 से 10 बजे तक चला, जबकि दूसरा सत्र डीआर साइट में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चला। एनएसई और बीएसई ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 फीसदी की उछाल के साथ 73,745.35 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की बढ़त के साथ 22,338.75 के स्तर पर बंद हुआ था।