प्रधानमंत्री 25 फरवरी को राजकोट में 48,000 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात: ऋषिकेश पटेल
6300 करोड़ की लागत से राजकोट सहित 5 नए एम्स का लोकार्पण
न्यू मुंद्रा-पानीपत क्रूड ऑयल पाइपलाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास
गांधीनगर, 23 फरवरी (हि.स.)। राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने शुक्रवार को गांधीनगर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 फरवरी को राजकोट में केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत 48,000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन विभागों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, ऊर्जा, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सड़क एवं भवन, जलापूर्ति, पर्यटन, रेलवे, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) तथा ऊर्जा एवं पेट्रो केमिकल्स शामिल हैं। प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि इन सभी विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के माध्यम से प्रधानमंत्री गुजरात को लगभग 35,700 करोड़ के विकास प्रकल्पों की भेंट देंगे।
राजकोट सहित 5 नए एम्स का लोकार्पण
प्रधानमंत्री देश में पांच नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का लोकार्पण करेंगे, जिसमें राजकोट एम्स भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि राजकोट एम्स का निर्माण लगभग 1195 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। राजकोट एम्स के उद्घाटन के साथ ही गुजरात को पहले अत्याधुनिक एम्स की सौगात मिलेगी, जिसमें टावर ए और बी हॉस्पिटल ब्लॉक में 250 बेड की क्षमता वाली आंतरिक रोगी विभाग (आईपीडी) सेवाएं, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले डायनिंग हॉल के साथ पूर्व स्नातक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, 66 केवी कंट्रोल ग्रिड सबस्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 14 विभागों के अंतर्गत बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं।
राजकोट एम्स की ओपीडी में अब तक 1.44 लाख मरीजों का इलाज
प्रधानमंत्री राजकोट एम्स के साथ-साथ कल्याणी, मंगलागिरी, भटिंडा और रायबरेली जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में भी एम्स का उद्घाटन करेंगे। वे भोपाल स्थित एम्स में वर्चुअल तरीके से रैन बसेरा का शिलान्यास भी करेंगे। ये नए एम्स विशेषकर देश के टियर-2 यानी द्वितीय वर्ग के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं पहुंचाएंगे। उल्लेखनीय है कि इन हॉस्पिटलों का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 11,392 करोड़ रुपए के खर्च से शुरू की गई परियोजनाओं का एक हिस्सा है।
पावर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे में राज्य में फेज-1 (खावड़ा-भुज ट्रांसमिशन लि.) के अंतर्गत खावड़ा पीएस में 3 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी (3 जीई आरई) इंजेक्शन के इवैक्यूएशन की ट्रांसमिशन स्कीम का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट का कुल खर्च 1100 करोड़ रुपए से भी अधिक है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री 15,000 करोड़ रुपए से अधिक के अनुमानित लागत वाले रिन्यूएबल एनर्जी पार्क, पूलिंग स्टेशन, पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा सहित 10 पावर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। ये लोकार्पण और शिलान्यास राज्य के टिकाऊ ऊर्जा के परिदृश्य में एक नई क्रांति लाएंगे।
न्यू मुंद्रा-पानीपत क्रूड ऑयल पाइपलाइन प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री के कच्छ दौरे के दौरान न्यू मुंद्रा-पानीपत क्रूड ऑयल पाइपलाइन प्रोजेक्ट (न्यू एमपीपीएल) का शिलान्यास भी होने जा रहा है, जिसकी कुल प्रोजेक्ट लागत 9000 करोड़ रुपए से अधिक है।
एनएचएआई के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रधानमंत्री आगामी 25 फरवरी को अपने गुजरात दौरे के दौरान भावनगर में 2000 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित दो हाईवे का लोकार्पण और कच्छ में 1500 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाले नए छह लेन हाईवे का शिलान्यास करेंगे। इन सभी हाईवे के निर्माण की कुल लागत 3800 करोड़ रुपए से अधिक है। ये नए हाईवे केवल स्थानीय लोगों को ही नहीं, बल्कि राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए यात्रा की सुगमता भी सुनिश्चित करेंगे। ये नई परिवहन व्यवस्था इन शहरों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विकास कार्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र में शीर्ष सुविधाएं प्रदान करने में अग्रणी रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आगामी गुजरात दौरे के दौरान 1500 करोड़ रुपए से अधिक की स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
पीडीयू राजकोट कैम्पस
इन सुविधाओं में वडोदरा में नया कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सूरत के नए सिविल हॉस्पिटल में नए ओपीडी और आईपीडी भवन तथा राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर 66 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और 6 सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का निर्माण शामिल है। इसके साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) सहित दो स्थानों पर क्रिटिकल केयर ब्लॉक और दो स्थानों पर इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (आईपीएचएल) के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया जाएगा।
रेल प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास
प्रधानमंत्री 116 किलोमीटर लंबी सुरेन्द्रनगर-राजकोट रेल लाइन के दोहरीकरण प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य प्रादेशिक कनेक्टिविटी को बढ़ाने के साथ ही इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना है। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1300 करोड़ रुपए है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कच्छ में रेलवे मंत्रालय के अन्य 3 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिसकी संयुक्त लागत 700 करोड़ रुपए से अधिक है।
अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
इसके अलावा, प्रधानमंत्री अन्य कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, जिनमें 5000 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के विकास कार्य, 2200 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के विकास कार्य, 550 करोड़ रुपए से अधिक के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग के विकास कार्य, 250 करोड़ रुपए से अधिक के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के विकास कार्य, 250 करोड़ रुपए से अधिक के जलापूर्ति विभाग के विकास कार्य, 200 करोड़ रुपए से अधिक के सड़क एवं भवन विभाग के विकास कार्य और 60 करोड़ रुपए से अधिक के पर्यटन विभाग के विकास कार्य शामिल हैं।