अहमदाबाद-गांधीनगर के लिए नई 70 एसटी बस को दिखाई हरी झंडी

रोजाना 5 हजार से अधिक सचिवालय कर्मचारियों को लाभ

अहमदाबाद-गांधीनगर के लिए नई 70 एसटी बस को दिखाई हरी झंडी

गांधीनगर, 19 फरवरी (हि.स.)। अहमदाबाद-गांधीनगर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत 5 हजार से अधिक कर्मचारियों को अब सचिवालय प्वाइंट सेवा में नई 70 एसटी बसों की सुविधा मिलेगी। इन नई बसों के शुरू होने से गांधीनगर में अपने कामकाज के लिए सचिवालय आने वाले राज्यभर के आम नागरिकों को भी सरल परिवहन सेवा मिलेगी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात राज्य सड़क परिवहन (एसटी) निगम द्वारा सेवा में लगाई गई 70 नई बसों का सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। गुजरात एसटी निगम सचिवालय प्वाइंट सेवा के अलावा दैनिक 8 हजार से अधिक बसों के काफिले के साथ 33 लाख किलोमीटर का संचालन करता है और 25 लाख से अधिक यात्रियों को सुरक्षा तथा समयबद्धता के साथ उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने की सेवाएँ प्रदान करता है।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एमके दास, एसटी निगम के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक शर्मा, वरिष्ठ अधिकारी, विधायक, पदाधिकारी उपस्थित रहे।