बीकानेर के नोखा में भीषण सड़क हादसा: डॉक्टर दम्पति सहित पांच की मौत

दुर्घटना में दो पुरुष, दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई

बीकानेर के नोखा में भीषण सड़क हादसा: डॉक्टर दम्पति सहित पांच की मौत

बीकानेर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर दंपति सहित पांच की मौत हो गई। घटना रासीसर से 12 किलोमीटर भारतमाला एक्सप्रेस वे की है।

नोखा थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव के अनुसार दुर्घटना में दो पुरुष, दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी गुजरात के कच्छ निवासी हैं। पुलिस को पांच आईडी कार्ड मिले हैं। उनके अनुसार मृतकों में डॉ प्रतीक व उनकी पत्नी, एक नर्स व उसका पति तथा दो साल की बच्ची है। ये चिकित्सकीय पेशे से जुड़े लोग हैं, यह पुष्टि हो चुकी है लेकिन पूर्ण पहचान परिजनों के पहुंचने पर ही होगी। परिजनों से संपर्क किया जा चुका है।

यादव के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे की है। हादसाग्रस्त स्कॉर्पियो श्रीगंगानगर की तरफ से आई थी व गुजरात जाने के लिए जोधपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे फुल लोडेड ट्रक से जा भिड़ी। स्कॉर्पियो की गति काफी तीव्र बताई जा रही है। हाई स्पीड की वजह से स्कॉर्पियो का तकरीबन 75 प्रतिशत हिस्सा ट्रक के नीचे जा फंसा। पांचों शवों को नोखा मोर्चरी में रखवाया गया है।

Tags: