सूरत से अयोध्या धाम के लिए विशेष पर्यटक 'आस्था' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

रेल मंत्री ने दर्शना जरदोष ने श्री राम भक्तों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं

सूरत से अयोध्या धाम के लिए विशेष पर्यटक 'आस्था' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश ने सूरत से अयोध्या धाम तक विशेष पर्यटक 'आस्था' ट्रेन को सूरत सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।  रेल मंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए जा रहे श्री राम भक्तों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दीं। 

सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नं. 4 से रविवार रात 8 बजे 1344 पेसेन्जरों को 20 स्लीपर कोच के साथ ट्रेन नं. 09053 अयोध्या के लिए रवाना हुई। 

इस अवसर पर महापौर दक्षेशभाई मवानी, प्रमुख दिनेशभाई नवादिया, रेलवे अधिकारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि, रेल मंत्री दर्शनाबेन जरदोश 13 तारीख मंगलवार को शाम 5 बजे उधना रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए एक और विशेष पर्यटक 'आस्था' ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।

Tags: Surat