सूरत : नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही का शिकार हुए किसान
सूरत में जहांगीरपुरा के पास नहर टूटने से गर्मी की फसल खराब होने की आशंका
हजीरा माइनर नहर में गैप (दरार) आने से सिंचाई के लिए जलापूर्ति बंद
सूरत की हजीरा बेल्ट में तो किसानों के सर्दी में पसीने छुड़ा देने वाली स्थिति बन गई है। हजीरा माइनर नहर में जहांगीरपुरा के पास गैप (दरार) होने से किसानों को खड़ी फसलों की चिंता सता रही है। यह ऐसी स्थिति है जहां किसान नगर निगम और ठेकेदार की गंभीर लापरवाही का शिकार हो गए हैं। सिंचाई विभाग के चल रहे रोटेशन के दौरान नहरों में गैप आने में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।
पाइप लाइन बिछाने के दौरान नहर में गैप आ गया है। ऐसे में सिंचाई विभाग को नहर में छोड़े जाने वाले सिंचाई पानी को तत्काल बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। किसान नेता और कांग्रेस नेता दर्शन नायक ने सिंचाई विभाग को लिखित शिकायत की है। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
नगर निगम ठेकेदार ने कहा, हम अपनी गलती स्वीकार करते हैं। पाइप लाइन बिछाने के दौरान गैप आ गया है। सिंचाई का पानी बंद कर दिया गया है और युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। सभी मशीनें कार्यरत हैं। शाम तक किसानों को पानी मिले इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है।