सूरत : री-मॉडलिंग के कारण डेढ़ महीने तक नहीं चलेगी बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस
सूरत-मुजफ्फरपुर समेत ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित
लखनऊ-समस्तीपुर मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते सूरत-मुजफ्फरपुर समेत ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी और कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। रेलवे विभाग के मुताबिक ट्रेन नंबर 22921 बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर और 7, 14 जनवरी को तथा ट्रेन नंबर 22922 गोरखपुर बांद्रा अत्योंदय एक्सप्रेस 12, 19, 26 दिसंबर और 2, 9, 16जनवरी को रद्द कर दिया जाएगा।
कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया
12 दिसंबर ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के बजाय सगौली, रक्सौल, सीतामढी और मुजफ्फरपुर मार्ग से जायेगी। 13 दिसंबर को ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर, सीतामढी, रक्सौल और सगौली रूट पर चलेगी। ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10 जनवरी को परिवर्तित मार्ग गोरखपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर-कानपुरा के रास्ते चलेगी।
स्पेशल एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया
15, 22, 29 दिसंबर और 5, 12 दिसंबर को ट्रेन संख्या 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर मार्ग से चलेगी। 16, 23, 30 दिसंबर और 6, 13 जनवरी की ट्रेन संख्या 09189 मुंबई-कटिहार स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ, वाराणसी, छपरा मार्ग से चलेगी। 10, 19, 26 दिसंबर और 2, 9, 16 जनवरी को ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा, वाराणसी, लखनऊ रूट से चलेगी। इसके अलावा 15, 22, 29 दिसंबर और 5, 12 जनवरी को ट्रेन संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-वाराणसी-बलिया मार्ग से जाएगी। मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 17, 24, 31 दिसंबर और 7, 14 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बलिया-कानपुर और बलिया रोड के रास्ते चलेगी।