सूरत : बीआरसी कमिटी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
शिविर में 210 यूनिट रक्त एकत्रित
बीआरसी कमिटी के गठन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को उधना स्थित श्री लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क, ए-83 के सामने वी-1 से 7 में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य नागरिक और बीआरसी कमिटी के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य राजेश गोयल ने बताया कि शिविर में कुल 210 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। कार्यक्रम में बीआरसी कमिटी के चेयरमैन नरसी भवानी काची, अशोकभाई, वेसू वेलफेयर के चेयरमैन किशन शर्मा, सुबोधभाई, भगवानभाई, सौरभभाई, कन्नूभाई समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और सदस्य शामिल हुए।
रक्तदान शिविर का उद्देश्य सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना था। शिविर में युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे भविष्य में और भी इस प्रकार की सेवाभावी गतिविधियों की उम्मीद बंधी है।