मेहसाणा जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को बांटी सरकारी मदद और उनसे वार्ता भी की

मेहसाणा जिले में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे मुख्यमंत्री

गांधीनगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल रविवार सुबह अचानक मेहसाणा जिले के सदुथला गांव में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने पहुंच गए। अचानक मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारी भौचक्क रह गए। मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों से बात भी की।

रविवार काे मेहसाणा जिले के सदुथला गांव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’के तहत एक कार्यक्रम होना था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने के लिए अचानक पहुंच गए। बिना किसी प्रोटोकॉल के मुख्यमंत्री को आया देखकर वहां कार्यक्रम में पहुंचे लोग भी हैरत में रह गए। मुख्यमंत्री ने यहां लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ-सहायता का वितरण किया और ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनसे अनुरोध किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य यही है।