अहमदाबाद : सांसद की मौजूदगी में अरवल्ली में हुई विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 

बैठक साबरकांठा अरवल्ली सांसद दीप सिंह राठौड़ की मौजूदगी में हुई

अहमदाबाद : सांसद की मौजूदगी में अरवल्ली में हुई विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 

अरवल्ली जिले में विकास की गति एक समय तेज थी। लेकिन अब मौजूदा हालात की समीक्षा करना भी जरूरी है। इसके लिए मोडासा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा समिति की बैठक हुई। बैठक साबरकांठा अरवल्ली सांसद दीप सिंह राठौड़ की मौजूदगी में हुई।

अरवल्ली जिले के मोडासा में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। साबरकांठा एवं अरवल्ली सांसद सदस्य दीपसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लक्ष्य एवं प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी। सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उनका अधिकतम लाभ दिलाने के प्रयासों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। अतः समीक्षा में जहां आवश्यक हो वहां योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने का निर्देश सांसद द्वारा दिया गया।

बैठक में जिले में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। जिला मध्याह्न भोजन योजना, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, आदर्श ग्राम योजना, ई-ग्राम सेवा, विधवा सहायता योजना, ग्राम पेयजल योजना, नल से जल योजना, ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिले के विकास से संबंधित मुद्दों की समीक्षा की गयी तथा उन्हें दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए जिले के निर्वाचित पदाधिकारियों से भी प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी। ताकि निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Tags: Ahmedabad