भुज, राजकोट में हवाई अड्डे नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए बंद
अहमदाबाद, सात मई (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमलों के बाद अधिकारियों ने बुधवार की सुबह गुजरात के राजकोट और भुज हवाई अड्डों को नागरिक विमानों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया।
भुज हवाई अड्डा कच्छ में स्थित है जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ एक जिला है।
राजकोट के जिलाधिकारी प्रभव जोशी ने कहा, ‘‘हमें आज सुबह ‘नोटैम’ (एयरमेन को नोटिस) मिला है कि राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तीन दिनों के लिए बंद रहेगा।’’
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह अगले तीन दिनों तक सैन्य विमानों की आवाजाही के लिए 24 घंटे चालू रहेगा।
एअर इंडिया ने घोषणा की है कि वह गुजरात के राजकोट, भुज और जामनगर हवाई अड्डों के लिए दोपहर 12 बजे तक कोई उड़ान संचालित नहीं करेगी।
एयरलाइन ने सुबह ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए एअर इंडिया ने सात मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।’’