सूरत : एथर कंपनी में आग से झुलसे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई
इससे पहले 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है वहीं कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई
By Bhatu Patil
On
सूरत के सचिन जीआईडीसी स्थित एथर कंपनी में लगी भीषण आग में एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इससे पहले 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है वहीं कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिनमें से पांच कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उनका अभी भी विभिन्न निजि अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
सचिन जीएडीसी की एथर इंडस्ट्रीज कंपनी के 8 कर्मचारी 40 वर्षीय प्रमोद मदारी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी बीच बीती रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। आग में गंभीर रूप से झुलसे एक और मजदूर की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। 40 वर्षीय प्रमोद मदारी गौतम को इलाज के लिए एप्पल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एथर मिल में लगी आग में अब तक कुल 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है।
Tags: Surat