ब्रह्मा कुमारिज सिटीलाइट द्वारा 1 से 9 दिसंबर तक अलविदा तनाव, हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन
सूरत। लोगों में बढ़ते हुए मानसिक तनाव और शारीरिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्रह्मा कुमारिज़ सिटीलाइट सूरत की ओर से नौ दिवसीय अलविदा तनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह प्रोग्राम 1 से 9 दिसंबर तक सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक आयोजित होगा। यह प्रोग्राम इंदौर की ब्रह्माकुमारी पूनम बहन द्वारा पिछले 25 वर्षो से देशभर के अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष उनके सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में यह नौ- दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम सूरत में आयोजित किया जाएगा।
ब्रह्माकुमारी पूनम बहन (सी एस.) एक प्रख्यात तनाव मुक्त जीवनशैली विशेषज्ञ हैं और निःस्वार्थ भाव से सभी देशवासियों का मार्गदर्शन करती आ रही हैं। इस प्रोग्राम में डायबिटीज, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग और तनाव जैसी अनेक बमारियां को दूर भगाने के लिए आध्यात्मिक जीवनशैली कैसे लाभ्वन्चित करती है उसके प्रभाव के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय जैसे चिंता रहित जीवनशैली, खुशियों से मुलाक़ात, गहन ईश्वरीय अनुभूति, सुखी जीवन का रहस्य आदि पर चिंतन के साथ साथ मेडिटेशन की गहन अनुभूति कराई जाएगी। यह प्रोग्राम हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए हैं और पूरी तरह से निःशुल्क है।