प्रधानमंत्री गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे
नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे। यह महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि वे इस तकनीक का उपयोग अपनी आजीविका बढ़ाने में कर सकें। अगले तीन वर्षों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10 हजारवें जन औषधि केंद्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने के कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि महिला एसएचजी को ड्रोन उपलब्ध कराने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की इन दोनों पहलों की घोषणा प्रधानमंत्री ने इस साल की शुरुआत में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की थी।