उपराष्ट्रपति ने संसद भवन में जी-20 थिंक क्विज़ फाइनलिस्ट छात्रों के साथ की बातचीत
भारत की अध्यक्षता में हाल के जी-20 शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों पर जोर दिया
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को जी-20 में ''यंग माइंड्स'' की प्रभावशाली भागीदारी पर प्रकाश डाला और युवाओं के विकास के महत्व को रेखांकित किया।
उपराष्ट्रपति ने आज संसद भवन में जी-20 थिंक क्विज फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें बताया कि नए संसद भवन के निर्माण की उल्लेखनीय उपलब्धि केवल 30 महीनों के भीतर पूरी हो गई। यह एक ऐसी परियोजना थी जिसमें देश के हर कोने से मानव संसाधन शामिल थे।
उन्होंने भारत की अध्यक्षता में हाल के जी-20 शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जी-20 की देशभर में 60 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें हुईं। छात्रों के साथ बातचीत में उपराष्ट्रपति ने ''संबंधित देशों के राजदूत'' के रूप में उनकी प्रारंभिक भूमिका और प्रस्थान के बाद ''वैश्विक राजदूत'' में उनके परिवर्तन को स्वीकार किया। धनखड़ ने प्रतिभागियों को अपने अनुभवों और यात्राओं का विवरण देने, मित्रता बढ़ाने और अपनी यात्रा के बाद भी संबंध बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।