नवरात्र पर सरकार का तोहफा: बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन

बेचराजी क्षेत्र के धार्मिक-आर्थिक विकास की प्रबल संभावना को वास्तविक रूप देने के लिए अहम निर्णय

नवरात्र पर सरकार का तोहफा: बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन

बेचराजी के आसपास के सात गांवों का लगभग 825 हेक्टेयर क्षेत्र समाविष्ट होगा

गांधीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तर गुजरात के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ धर्मस्थल बहुचराजी क्षेत्र की धार्मिक एवं आर्थिक गतिविधियों के विकास की प्रबल संभावना को वास्तविक रूप देने के लिए बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीएडीए) के गठन का अहम निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री ने बहुचर माता के प्राचीन-पवित्र यात्राधाम के साथ शंखलपुर तीर्थ, वल्लभ भट्ट की वाव (बावड़ी) के अतिरिक्त बेचराजी के निकट स्थित मांडल-बेचराजी विशेष आर्थिक अंचल (एसआईआर) में मारुति सुजुकी के संयंत्र एवं लगभग 30 छोटी-बड़ी उत्पाद इकाइयों वाले इस समग्र क्षेत्र का राज्य के अन्य शहरों की भांति विकास हो सकने की संभावनाओं को ध्यान में लेते हुए यह निर्णय किया है। राज्य सरकार ने मेहसाणा से लगभग 45 किलोमीटर दूर रोड कनेक्टिविटी से जुड़े बेचराजी और बेचर-बेचराजी ग्राम पंचायत तथा आसपास में हो रहे विकास को भविष्य में सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित करने और ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से इस बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया है। बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण में बेचराजी और उसके आसपास स्थित शंखलपुर, कालरी, गणेशपुरा, प्रतापगढ, फिंचडी, डेडाणा, एदला गांवों सहित लगभग 825 हेक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया गया है।

नवगठित बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा इस क्षेत्र में गुजरात नगर नियोजन एवं शहरी विकास अधिनियम-1976 के अंतर्गत विकास योजना-डेवलपमेंट प्लान बनाए जाएंगे और नगर नियोजन योजनाओं का भी आयोजन किया जा सकेगा। नगर नियोजन योजनाओं के परिणामस्वरूप रोड, स्ट्रीट लाइट, बाग-उद्यान, ड्रैनेज जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज प्रदान की जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त, बेचराजी एवं आसपास की औद्योगिक-वाणिज्यिक इकाइयों को प्रोत्साहन मिलेगा, नए पूंजी निवेश की संभावनाएं उज्ज्वल बनेंगी और रोजगार के नए अवसर खुलने से आर्थिक विकास के नए मानदंड सुनिश्चित हो सकेंगे।

इसके फलस्वरूप बेचराजी क्षेत्र धार्मिकता के साथ आधुनिक औद्योगिक क्रांति के समन्वय से देश तथा राज्य के विकास में विशिष्ट योगदान देने को सज्ज बनेगा। मुख्यमंत्री पटेल ने इस नवगठित बेचराजी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में मेहसाणा जिला कलेक्टर की नियुक्ति की है। प्राधिकरण के अन्य सदस्यों के रूप में मुख्य नगर नियोजक, मेहसाणा जिला पंचायत के अध्यक्ष, मेहसाणा जिला विकास अधिकारी, रीजनल मनपा आयुक्त-गांधीनगर और सदस्य सचिव के रूप में मेहसाणा जिले के अतिरिक्त निवासी कलेक्टर का समावेश किया गया है। क्षेत्र के विकास से जुड़े विषयों को उचित अभिव्यक्ति देने के लिए स्थानीय स्तर पर निर्वाचित चार सदस्यों को भी इस प्राधिकरण में सदस्य के रूप में स्थान देने का प्रावधान किया गया है।

Tags: