वडोदरा : बैंक से केवाईसी के लिए कॉल आया और वृद्ध के खाते से 9.90 लाख रुपए उड़ा लिए
संदेह होने पर तुरंत कॉल करने के बावजूद बैंक ने नहीं की कोई कार्रवाई, RBI से की शिकायत
आए दिन हो रही साइबर क्राइम की घटनाओं और पुलिस द्वारा घोषित लगातार सतर्कता के बावजूद वडोदरा के हरनी रोड के एक वृद्ध को केवाईसी की मदद से अपना बैंक खाता अपडेट करने के बहाने साइबर क्राइम का एक अनजान शिकार बनने की घटना सामने आ गई है। केवाईसी के बहाने बैंक खाते से 9.90 लाख से अधिक की नकदी गायब होने की शिकायत साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई गई है।
बुजुर्ग कुलदीप प्रेमनाथ चक्रवर्ती (63) अपने परिवार के साथ अमरदीप हाइट्स, हरणी रोड इलाके में सेवानिवृत्त जीवन जीते हैं। उन्होंने साइबर पुलिस को बताते हुए कहा कि उनका ऐलिस ब्रिज अहमदाबाद स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। पिछले 12 सितंबर एक्सिस बैंक से रंजन बोल रहा हूं ऐसा कहते हुए कहा कि आज ही अपना केवाईसी अपडेट करा लें नहीं तो आपका खाता बंद कर दिया जायेगा।
इसे लेकर बुजुर्ग ने प्रोसेस पूछा तो दूसरी ओर से एपीके फाइल भेजी गई और यह भी बताया गया कि सभी प्रोसेस कैसे करना है। इन सभी विवरणों के बाद मुझे एक्सिस बैंक से एक टैक्स संदेश मिला जिसमें कहा गया था कि आपकी एफडी बंद कर दी गई है, मुझे लगा कि मेरा खाता हैक हो गया है, इसलिए मैंने बैंक को फोन किया और बैंक अधिकारियों से मेरा खाता फ्रीज करने के लिए कहा, लेकिन मेरे खाते की जांच करने के बाद मेरे खाते से एक बार 98 हजार रुपये तथा समय-समय पर 8.98 लाख रुपये कुल 9.90 लाख रुपये निकाल लिए।
इस प्रकार, एक्सिस बैंक से बोलने के बहाने और केवाईसी अपडेट करने के बहाने, धोखेबाज ने खुद को एक्सिस बैंक से बोलने वाला बताकर बुजुर्ग के खाते से कुल 9.90 लाख रुपये निकालकर धोखाधड़ी की। साइबर क्राइम पुलिस घटना की जांच कर रही है।