अहमदाबाद: महाश्रमदान अभियान में शामिल हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

स्वच्छता ही सेवा-2023 की थीम 'गार्बेज फ्री इंडिया' अंतर्गत राणीप एएमटीएस बस स्टॉप पर केन्द्रीय मंत्री ने की सफाई

अहमदाबाद: महाश्रमदान अभियान में शामिल हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

अहमदाबाद, 01 अक्टूबर (हि.स.)। 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 1 अक्टूबर को देश भर के जन-प्रतिनिधियों के नेतृत्व में महत्तम लोकभागीदार और एक तारीख, एक घंटा के नारे के साथ जगह-जगह महाश्रमदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गांधीनगर के सांसद और केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के राणीप में एक तारीख, एक घंटा के स्वच्छता अभियान के साथ आयोजित महाश्रमदान अभियान में भाग लिया।

'स्वच्छता ही सेवा-2023' की थीम 'गार्बेज फ्री इंडिया' के तहत राणीप अहमदाबाद म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) के बस स्टॉप और आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गई। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थानीय लोगों समेत सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर इस मुहिम में हाथ बंटाया। इस अभियान के तहत आसपास के क्षेत्र का कचरा हटाया गया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शाह ने राणीप क्षेत्र के हनुमानजी मंदिर का भी दर्शन किया। इस कार्यक्रम में अहमदाबाद के मेयर प्रतिभाबेन जैन, स्थाई समिति अध्यक्ष देवांग दाणी, विधायक जीतू पटेल, हर्षदभाई पटेल, अल्पेश ठाकोर, स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष हितेश बारोट, राणीप वार्ड के पार्षद दशरथ पटेल, विरल व्यास, भावी पंचाल, गीता पटेल समेत बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।