पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति ने नई ऊंचाइयां छुईं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति ने नई ऊंचाइयां छुईं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 26 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत की कूटनीतिक और वैज्ञानिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति ने नई ऊंचाइयां छुई हैं। भारत के प्रयासों से छह और देश ब्रिक्स समुदाय में शामिल हुए हैं।

प्रधानमंत्री आज भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारत की जी 20 अध्यक्षता से जुड़ी चार पुस्तकों का भी विमोचन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पिछले 30 दिनों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों में रोजगार मेले के माध्यम से 1 लाख से अधिक युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियां दी गई हैं। नए संसद भवन में महिला आरक्षण को लेकर बिल पारित हुआ, जिसने देश को गर्व से भर दिया। एससी, एसटी, ओबीसी, गरीबों, मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की गईं। सरकार ने कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की।

उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन के सफल प्रक्षेपण की सराहना की, जिसने भारत को चंद्रमा पर उतरने वाला चौथा देश बना दिया। मोदी ने कहा कि 23 अगस्त को जब यह घोषणा की गई कि ''भारत चंद्रमा पर है'' तो पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन के घटनाक्रम पर एक नजर डालने से नए भारत की स्पीड और स्केल का पता चलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने जिस स्तर पर जी20 की मेजबानी की, उससे दुनिया आश्चर्यचकित है लेकिन मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं, क्योकि जब आप जैसे युवा किसी आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी लेते हैं, तो वह सफल हो जाता है। मोदी ने दो सप्ताह पहले भारत की मेजबानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को एक जीवंत और सफल आयोजन बनाने के लिए युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जी20 की अध्यक्षता को एक राजनयिक और दिल्ली-केंद्रित मामला तक सीमित कर सकते थे। हालांकि, भारत ने इसे लोगों द्वारा संचालित राष्ट्रीय आंदोलन बना दिया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली घोषणा पत्र पर सर्वसम्मति वैश्विक सुर्खियां बनीं। जी20 के कुछ निर्णय 21वीं सदी की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी अरब भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने पिछले 30 दिनों में 85 विश्व नेताओं के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने कहा कि आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय माहौल में इतने सारे देशों का एक मंच पर आना कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने युवाओं से भारत की उपलब्धियों से प्रेरणा लेने और देश और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया। मोदी ने कहा, "युवा केवल वहीं प्रगति कर सकते हैं जहां आशावाद, अवसर और खुलापन हो।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज, हम (भारत) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। हम रिकॉर्ड समय में दसवें स्थान से बढ़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। उन्होंने दावा किया कि वह भारत को तीसरे पायदान पर पहुंचा कर रहेंगे। विकास यात्रा जारी रखने के लिए स्वच्छ, स्पष्ट और स्थिर शासन आवश्यक है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''मैं हैरान हूं कि इन दिनों मुझ पर यह आरोप लग रहा है कि मोदी लोगों को जेल भेज रहे हैं। आप ही बताइए, जो व्यक्ति देश की संपत्ति चुराता है, उसे कहां जाना चाहिए? उन्हें जेल में होना चाहिए, लेकिन कुछ लोग इससे परेशान हैं।''

प्रधानमंत्री ने युवाओं से स्वच्छता अभियान, यूपीआई और वोकल फॉर लोकल अभियान से जुड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि मेरा कुछ भी पर्सनल नहीं है, जो कुछ भी है, वह देश का है। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व देश भर में स्वच्छता से जुड़ा कार्यक्रम होने वाला है। इसमें युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसके अलावा एक सप्ताह में कम से कम 7 लोगों को यूपीआई लेनदेन सिखाएं। प्रधानमंत्री ने तीसरा आग्रह वोकल फॉर लोकल को लेकर किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों में जो भी खरीदारी करें, वह मेड इन इंडिया हो।

उल्लेखनीय है कि जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट पहल भारत के युवाओं के बीच भारत की जी 20 प्रेसीडेंसी की समझ बनाने और विभिन्न जी 20 आयोजनों में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। इस कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।

इस मौके पर भारत मंडपम में 3000 छात्र, संकाय सदस्य और भागीदार विश्वविद्यालयों के कुलपति मौजूद रहे। देशभर से विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम से लाइव जुड़े।