
एशियाई खेल: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया
हांगझू, 22 सितंबर (हि.स.)। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में अपने ग्रुप एफ मैच में सिंगापुर पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। भारत ने सिंगापुर को 3-2 से हराया। मुकाबले के पहले मैच में, महिला एकल में अयहिका मुखर्जी का मुकाबला जियान ज़ेंग से हुआ। जियान ने यह गेम 3-1 (7-11, 11-2, 11-7, 12-10) से जीतकर सिंगापुर को 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे महिला एकल मैच में मनिका बत्रा का मुकाबला जिंगी झोउ से हुआ। बत्रा ने सिंगापुर की खिलाड़ी को 3-1 (11-9, 9-11, 11-7, 11-3) से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। मुकाबले के तीसरे मैच में श्रीजा अकुला का सामना रु शिन वोंग से हुआ। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा लेकिन श्रीजा ने इसे 3-2 (12-14, 11-9, 8-11, 11-9, 11-7) से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।
हालाँकि, चौथे मैच में जियान ने मनिका को कड़े मुकाबले में 3-2 (11-3, 3-11, 12-10, 10-12, 12-10) से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मुकाबले के अंतिम मैच में अयहिका ने झोउ को 3-1 (11-7, 11-8, 9-11, 11-5) से हराकर भारत की 3-2 से जीत सुनिश्चित की। अब भारत का अगला मुकाबला शनिवार को नेपाल से होगा।