सूरत : "लेटर वाली फोस्टा" को बदलने के जुनून ने लड़ाया चुनाव!

महेन्द्र सिंह भायल : सेक्रेटरी - जश टेक्सटाईल मार्केट

सूरत :

सूरत। शहर के 80 हजार कपडा व्यापारियों का प्रतिनिधित्व  करने वाली संस्था फोस्टा‌ के नव निर्वाचित डायरेक्टर महेन्द्र सिंह भायल का कहना है कि रंगीन कपडें के प्रत्येक व्यापारी को फोस्टा मे वोटिंग का अधिकार मिलना चाहियें क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र मे अधिकतम वोटर्स होने चाहियें। 220 कपड़ा बाजारों मे लगभग ८० हजार कपडा व्यापारी है इसके मुकाबले फोस्टा‌ के महज 636 वोटर्स है। उन्होनें यह भी कहा कि यह उनके निजि विचार हैं एवं फोस्टा का कामकाज सुचारू होने पर वे इसको बोर्ड मे रखेंगे।

महेन्द्र सिंह भायल फोस्टा मे जश टेक्सटाईल मार्केट का प्रतिनिधित्व करते है पिछले पांच साल से यहा पर सेक्रेटरी रहते हुये उन्होंने मार्केट मे काफी कुछ किया। उन्होने बताया कि जश मार्केट मे पिछले पांच सालों मे हुये विकास के क्रम मे पहला नंबर फुल्ली आटोमेटिक फायर सिस्टम का आता है। यहां पर लगाये गये आटोमेटिक फायर सिस्टम को समय‌-समय‌ पर टेस्ट किया जाता है। मार्केट‌ की पार्किंग मे लगे टेम्परेचर सेंसर के‌ सामने कुछ जलाकर हीट किया जाता है और निर्धारित तापमान पर पहुंचनें के बाद ब्लास्ट होते ही पानी की बौछार आटोमेटिक शुरू हो जाती है। इसके अलावा पूरे मार्केट‌ मे लगने वाली बिजली सोलर सिस्टम से जेनरेट हो रही है इन दोनो हाईटेक सिस्टम को अपग्रेड करने मे आये खर्च को मेंटेंनेंस  से बचत करके किया गया और व्यापारियों से इसके लिये एक्स्ट्रा पैसा नही लिया गया। वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम जश मार्केट की बड़ी उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि महेन्द्र सिंह भायल द्वारा वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम को लेकर बनाया गया एक वीडीयो इन दिनो खूब ट्रेंड कर रहा है एवं लोगो द्वारा सराहा जा‌ रहा है। यहां पर डेवलप किये गये वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम के तहत बारिश का पूरा पानी बोरवेल मे जा रहा हैं इससे पानी का लेवल उपर आया है।

महेन्द्र सिंह भायल ने कहना है कि उनकी चुनाव लड़ने से लेकर फोस्टा डायरेक्टर बनने तक के सफर मे कैलाश हाकिम का नेतृत्व एवं साकेत ग्रुप के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया का सहयोग अहम रहा हैं। उन्होने कहा कि उनकी चुनाव लडने की जरा भी इच्छा नही थी लेकिन यह देखने पर कि फोस्टा लेटरबाजी वाली फोस्टा हो गयी थी उनके मन मे इच्छा जागृत हुई कि फोस्टा‌ के इस पहचान को बदला जायें। उनका मानना है कि कपड़ा बाजार मे जितनी भी संस्थायें पैदा हुई है वे सभी फोस्टा‌ की कार्यशैली से क्षोभ का परिणाम है।

संघर्ष का एक दौर यह भी, 150 रूपयें मे नौकरी

मूलत: राजस्थान के बाड़मेर जिला अन्तर्गत मवडी गांव के रहने वाले  महेन्द्र सिंह भायल बताते है कि वे वर्ष 1993 मे सूरत आयें तथा रिगं रोड पर महज १५० रूपये मे नौकरी की।  कठिन परिश्रम एवं संघर्ष के दौर से होते हुये उन्होंने 1999 मे गुडलक मार्केट मे भागीदारी मे कपडा‌ व्यवसाय तथा‌ 2004 मे अरिहंत टेक्सटाईल मार्केट मे खुद का व्यवसाय शुरू किया। 12 साल पहले जश मार्केट मे भायल सिल्क मिल्स के नाम से कपड़ा कारोबार शुरू करने वाले महेन्द्र सिंह भायल पिछले पांच साल से यहां पर सेक्रेटरी है। महेन्द्र सिंह भायल आज राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज के ट्रस्टी, राजस्थान राजपूत परिषद सूरत‌ के फाऊंडर मेंबर, वनिता विश्राम स्कूल के टीचर्स - पैरेन्ट्स एसों के मेंबर तथा चैम्बर आफ कामर्स के मेंबर है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर डायरेक्टर्स मे है खासा उत्साह

सालों बाद हुयें फोस्टा चुनाव मे जीतें डायरेक्टर्स एवं पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 23 जुलाई रविवार को सायं सात बजे से सरसाणा स्थित इण्टरनेशनल कन्वेंशन एण्ड एक्जिबिशन सेंटर मे आयोजित किया गया है। रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नव निर्वाचित फोस्टा डायरेक्टर्स मे खासा उत्साह देखा जा रहे है। डायरेक्टर्स का उत्साह इस कदर है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिये वे स्वंय मार्केट के वोटर्स को निमंत्रण कार्ड दे रहे है तथा उन्हे आमंत्रित कर रहे है। सूत्रो की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह के लिये लगभग 1200 कार्ड छपे है। कपडा‌ बाजार के वोटर्स, राजनेता एवं विभिन्न क्षेत्रो के गणमान्य लोगो को कार्ड भेजा जायेगा ।भव्यातिभव्य होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे कार्ड से प्रवेश होगा।