मनीष सिसोदिया समेत 4 आरोपितों को चार्जशीट की प्रति मुहैया कराने का निर्देश

मनीष सिसोदिया समेत 4 आरोपितों को चार्जशीट की प्रति मुहैया कराने का निर्देश

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले के सीबीआई से जुड़े मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत चार आरोपितों को चार्जशीट और अन्य दस्तावेजों की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्पेशल जज एमके नागपाल ने मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को करने का निर्देश दिया।

सीबीआई ने 25 अप्रैल को इस मामले में दिल्ली में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को भी आरोपित बनाया है। पूरक चार्जशीट में सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपित बनाया गया है। बुची बाबू तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता के सीए रह चुके हैं। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने 25 नवंबर, 2022 को पहली चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने 15 दिसंबर, 2022 को पहली चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 7ए और 8 के तहत आरोप तय किए थे।