महाराष्ट्र : बुलढ़ाणा जिले में बस व ट्रक की टक्कर में आठ की मौत, 13 घायल

घायलों को सिंदखेदराजा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुंबई, 23 मई (हि.स.)। बुलढ़ाणा जिले में नागपुर-पुणे हाइवे पर सिंधखेड़ाराजा तहसील के पलासखेड़ चक्का गांव के पास मंगलवार की सुबह एसटी बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है । इस घटना में 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सिंदखेदराजा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार एसटी बस संभाजीनगर से वाशिम की ओर जा रही थी। सुबह तकरीबन छह बजे के बीच एसटी बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। इस समय सिंधखेड़ा राजा ग्रामीण अस्पताल में 13 घायल यात्रियों का इलाज हो रहा है। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दुर्घटना में बस और ट्रक दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना की जांच सिंधखेड़ा पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

Tags: Mumbai