सूरत  : रघुकुल मार्केट के पास नहर ओवरफ्लो होने से गरनाले में पानी भर गया 

गर्मी में मानसून जैसे हालात 

सूरत  : रघुकुल मार्केट के पास नहर ओवरफ्लो होने से गरनाले में पानी भर गया 

घुटने तक पानी भर गया, जिससे लोगों के आने-जाने और वाहनों को काफी मुश्किले हुई

सूरत के रिंग रोड इलाके के रघुकुल मार्केट के पास गरनाले में पानी भर जाने का नजारा सामने आया है। ऐसा नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया मानो शहर में मूसलाधार बारिश हुई हो और गरनाला पानी से भर गया हो।

रघुकुल मार्केट के समीप गरनाला से गुजर रही नहर में दरार आने से नहर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गया। सड़क पर पानी देखकर सभी दंग रह गए। भर मानसून में जिस तरह के हालात देखने को मिले थे, वो अब गर्मी के सिजन में देखने को मिले हैं। सड़क पर पानी भर जाने से राहगीरों तथा वाहन चालकों को एक से दो फिट पानी से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

घुटने भर पानी से लोग परेशान

रघुकुल गरनाला के पास जो दृश्य सामने आया वह मनमोहक था। तेज धुप और गर्मी के सिजन में नहर के पानी से गरनाला लबालब देखने को मिला।  नहर ओवरफ्लो होने की सूचना निगम को दी गई लेकिन तब तक पानी गरनाले में भरा गया। वाहन चालक मानों मानसून की तरह वाहनों का आवागमन करते नजर आए। रिक्शा सहित कुछ वाहनों को रोक दिया गया और उन्हें धक्का देकर बाहर निकालने की बारी आयी ।

Tags: Surat