सूरत : मांडवी में एक ही परिवार के तीन सदस्य मां-बेटा एवं पुत्रवधु नहर में डूबे
पारिवारिक कलह के चलते मां ने नहर में छलांग लगा दी, जिसे बचाने उतरे पुत्र-पुत्रवधु भी डूब गये
सूरत के मांडवी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नहर में डूबने की घटना प्रकाश में आई है। डूबने की घटना में मां, बेटा और पुत्रवधु नहर में डूब गये। पारिवारिक कलह के चलते मां ने नहर में छलांग लगा दी। हालांकि मां को बचाने के लिए कूदा बेटा व बहू भी नहर के पानी में डूब गए। सूत्रों की मानें तो मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में मां को बूरा लगने पर उसने यह कदम उठाया।
गत शुक्रवार को कडोदरा में मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति द्वारा पत्नी एवं पुत्री की हत्या के बाद शनिवार को मांडवी की इस घटना ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिन पारीवारिक बातों को दरकिनार किया जा सकता है, उन मामूली बातों को लेकर दो दिन में दो परिवार विखर गया, जो चिंतनीय है।
मां के नहर में छलांग लगाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। तलाश के दौरान मां का शव मिला। हालांकि अभी तक बेटे और पुत्रवधु का कोई पता नहीं चल पाया है।