मेदनीपुर विस्फोट के मुख्य आरोपित भानु बाग की ओडिशा के अस्पताल में मौत

राज्य सीआईडी की टीम वहां मौजूद है, उसके शव को पश्चिम बंगाल लाया जाएगा

कोलकाता, 19 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदनीपुर के एगरा में मंगलवार को पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपित कृष्ण पद बाग उर्फ भानु बाग की गुरुवार आधीरात बाद करीब दो बजे ओडिशा के कटक स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद वह ओडिशा भाग गया था। राज्य सीआईडी की टीम वहां मौजूद है। उसके शव को पश्चिम बंगाल लाया जाएगा।

पूर्व मिदनीपुर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ ने भानु की मृत्यु की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है इस विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी। कटक अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक भानु करीब अस्सी प्रतिशत झुलस गया था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस घटना में मृतक भानु का पुत्र और भतीजा भी मुख्य आरोपित हैं। उसके भांजे को पहले ही आठ दिन की सीआईडी हिरासत में लिया जा चुका है।

मृतक के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उसका घर ओडिशा के बालेश्वर में है। पहचान के प्रमाण के रूप में बालेश्वर के पते वाला आधार कार्ड दिखाया गया है। अस्पताल को बताया गया था कि वह खाना पका रहा था। उसी समय आग लगने की वजह से वह झुलस गया था।

Tags: Kolkata