सूरत : व्यापार-स्वास्थ्य की सुदृढ़ता के लिए व्यसन मुक्त एवं कर्ज मुक्त रहना पड़ेगा : प्रमुख नरेन्द्र साबू

नगद खरीदो और नगद बेचो नगद प्रक्रिया में अधिकतम उधार व्यापारी को 30 दिन से ऊपर नहीं देनी चाहिए

सूरत : व्यापार-स्वास्थ्य की सुदृढ़ता के लिए व्यसन मुक्त एवं कर्ज मुक्त रहना पड़ेगा : प्रमुख नरेन्द्र साबू

 सूरत : सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के तत्वाधान में समाधान साप्ताहिक मीटिंग रविवार को सुबह 9 बजे से माहेश्वरी भवन बोर्ड रूम में संपन्न हुई। मीटिंग में 94 व्यापारी भाइयों ने हिस्सा लिया और 35 आवेदन पत्र आए थे, जिसमें से एक आवेदन पत्र का समाधान तुरंत कर दिया गया। बाकी के पंच पैनल और लीगल टीम को सौंप दिया गया, जो समय आने पर उनका समाधान करा दिया जाएगा। 

मीटिंग में पेमेंट संबंधित काफी शिकायतें थी, सब व्यापारी भाइयों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय किया गया कि व्यापारी भाइयों को नगद भुगतान प्रक्रिया में आना पड़ेगा। नगद खरीदो और नगद बेचो नगद प्रक्रिया में अधिकतम उधार व्यापारी को 30 दिन से ऊपर नहीं देनी चाहिए। नगद बेचने के 3 मुख्य फायदे होंगे गलत आदमियों को कपड़ा बेचने से बचोगे, रिटर्न गुड्स की समस्या ना के बराबर रह जाएगी और व्यापारी जितना जरूरत होगा उतना ही क्वालिटी युक्त कपड़े का उत्पादन करेगा। जिससे डेडस्टॉक और डुबत की बीमारी से बच जाएगा।

मीटिंग के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन नरेंद्र साबू ने कहा कि व्यापार और स्वास्थ्य को सही करने के लिए आपको व्यसन मुक्त और कर्ज मुक्त रहना पड़ेगा, यानी कि नगद में माल खरीदो और नगद में माल बेचो। दूर दृष्टि का भी इस्तेमाल करें व्यापार और स्वास्थ्य में जब कोई तकलीफ आती है तो उसका इशारा कुछ समय पूर्व हो जाता है उसका संज्ञान ले और सही निर्णय लेकर दोनों को दुरस्त करें। मीटिंग में आत्माराम बजारी, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव ओमर, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संदीप गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, बसंत महेश्वरी, प्रकाश बेरीवाल, हेमंत गोयल 
सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे। 

Tags: Surat