एयर इंडिया एक हजार से ज्यादा पायलटों की करेगी नियुक्ति

इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु पायलट भी शामिल होंगे

एयर इंडिया एक हजार से ज्यादा पायलटों की करेगी नियुक्ति

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (एआई) अपने बेड़े और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक हजार से ज्यादा पायलटों की नियुक्ति करेगी। इनमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु पायलट भी शामिल होंगे।

एयर इंडिया ने गुरुवार को एक विज्ञापन जारी किया है, जिसके मुताबिक एयरलाइन कंपनी अब एक हजार से अधिक पायलटों की भर्ती कर रही है। कंपनी ने बताया कि एयर इंडिया के बेड़े में 500 से अधिक विमान शामिल हो रहे हैं। एयर इंडिया ने इसी वर्ष बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि टाटा समूह ने जनवरी, 2022 में सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। कंपनी के पास फिलहाल 1,800 से अधिक पायलट हैं। एयर इंडिया एयरलाइन ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नया वेतन ढांचा पेश किया था।

Tags: Air India