गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की बात

गृहमंत्री ने हालात का जायजा लेने के साथ ही सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की बात

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को दंतेवाड़ा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) जवानों पर हुए आईईडी हमले के विषय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की। गृहमंत्री ने हालात का जायजा लेने के साथ ही सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की जानकारी पर नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। इस दौरान डीआरजी टीम पर आईईडी विस्फोट से हमला हुआ। इसमें 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने की जानकारी मिली है।

Tags: Delhi