सूरत : पैदावार अच्छी होने से आम की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन 40 प्रतिशत की कमी 

जिस तरह हर महीने बेमौसम बारिश हो रहा था, उससे तो आम की फसल को नुकशान की आशंका थी

सूरत : पैदावार अच्छी होने से आम की कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन 40 प्रतिशत की कमी 

बेमौसम बारिश के बावजूद आम की पैदावार अच्छा होने से इस वर्ष तकरीबन 35 से 40 प्रतिशत कीमतों में कमी दर्ज की गई है। जिस तरह हर महीने बेमौसम बारिश हो रहा था, उससे तो आम की फसल को नुकशान की आशंका थी, परंतु आम के फसल अच्छे रहे। 

पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आम का उत्पादन अच्छा रहा

पिछले कई वर्षों से आम के व्यवसाय से जुड़े एवं सूरत में शिवम केरी भंडार के नाम से आम का कारोबार करते संतोष मिश्रा बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष आम का उत्पादन अच्छा रहा। यही कारण है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आम की कीमतों में तकरीबन 35 से 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राजापुरी जो गत वर्ष 2000 से 2200 प्रति मन था, वह इस साल मात्र 1200 से 1400 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकि रत्नागिरी हापुस पिछले साल 4000 5000 रुपये मन था जो इस वर्ष अट्ठारह सौ से 2000 के भाव से बेचा जा रहा है।

हाल में हुई बेमौसम बारिश से आम की फसल को नुकसान होने की आशंका

इसी तरह केसर पिछले साल 3000 से 3500 प्रतिमन बेचा गया था, जो इस वर्ष 1600 से 1800 प्रतिमन के रेट से बिक रहा है। जबकि रत्नागिरी की पायरी पिछले साल 4000 प्रति मन था जबकि इस वर्ष 1500 से 2000 प्रतिमन (20 किलोग्राम) बिक रहा है। हालांकि उन्होंने हाल में हुई बेमौसम बारिश से आम की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई। 

Tags: Surat