
विवाह समारोह में बारात और डीजे से दूरी बनाएगा ब्रह्म समाज
ब्यूटी पार्लर से दूल्हा-दुल्हन को सजाने पर लगाएंगे रोक
मौत पर 12 दिनों में क्रियाकर्म संपन्न कराने का निर्णय
डीसा/अहमदाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। विवाह सहित दूसरे आयोजनों में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने और आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से ब्रह्म समाज की तरफ से अहम पहल की गई है। बनासकांठा जिले में ब्रह्म समाज ने विवाह समारोह में डीजे बजाने, डांडिया रास और बारात निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वर-वधु को ब्यूटी पार्लर से सजाने पर भी सामाजिक पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा मृत्यु होने पर उससे संबंधित क्रियाकर्म पौन महीने के बजाए 12 दिनों में पूरा करने का निर्णय किया गया है।
बनासकांठा के डीसा में आयोजित समारोह में ब्रह्म समाज ने समाज के हित में कई नए नियम बनाए हैं। विवाह समारोहों में होने वाली फिजूलखर्ची पर समाज की ओर से चिंता जाहिर की गई। इसके लिए बनासकांठा ब्रह्म समाज ने विवाह समारोह में डीजे बजाने, डांडिया रास करने और बारात निकालने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा विवाह खर्च कम करने के लिए हल्दी समेत कमरे की सजावट भी नहीं करने का निर्णय किया है। विवाह में शीतल पेय, अतिरिक्त नाश्ता भी बंद करने को कहा गया है। विवाह समारोह के भोजन में 3 मिठाई, 2 सब्जी, दाल-चावल, नमकीन, पूड़ी-रोटी रखने की सलाह दी गई है। विवाह में पटाखे, स्प्रे को लेकर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।