सूरत : शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानशेरिया के हाथों प्राथमिक विद्यालय भवन का भूमिपूजन

हलधरू प्राथमिक स्कूल के नए भवन में होंगे 5 कमरे : दो स्मार्ट क्लास बनेंगी

सूरत : शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्लभाई पानशेरिया के हाथों प्राथमिक विद्यालय भवन का भूमिपूजन

शिक्षा राज्य मंत्री  प्रफुल्लभाई पानशेरिया ने कामरेज तहसिल के हलधरू गांव में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक विद्यालय के नये भवन का भूमिपूजन किया। सूरत जिला पंचायत शिक्षा समिति प्रबंधित हलधरू प्राथमिक स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 229 छात्र पढ़ते हैं।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत इस स्कूल में नए 5 कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 2 स्मार्ट क्लास लगाई जाएंगी। नई सुविधा निर्माण और आधुनिक स्मार्ट कक्षाओं के साकार होने से बच्चों को आधुनिक और वैश्विक स्तर की शिक्षा मिलेगी।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस वर्ष मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सरकार ने विभिन्न विद्यालयों में 10 हजार नये कक्ष स्वीकृत कर कार्यादेश दिये हैं तथा अगले एक से डेढ़ वर्ष में 15 से 20 नए कक्ष और दिये जायेंगे। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भारतीबेन राठौड़ व मंजूबेन राठौड़, तहसिल पंचायत अध्यक्ष बलवंतभाई, कामरेज तहसिल के कार्यकारी अध्यक्ष रसिकभाई, सरपंच जयेशभाई, प्रमुख हिरेनभाई पटेल, धीरूभाई, गांव के नेता, ग्रामीण, स्कूल के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।

Tags: Surat