गुजरात : जूनियर क्लर्क (प्रशासन / लेखा) की प्रतियोगी लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों और OMR नष्ट किये गये
            By  Loktej             
On  
गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड की कनिष्ठ लिपिक (प्रशासन/लेखा) सवर्ग की प्रतियोगी लिखित परीक्षा अप्रत्याशित कारणों से रद्द हुई। भरूच जिले के कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा होनी थी जिसमें कुल 11400 अभ्यार्थियों को बैठना था।
परीक्षा रद्द हो जाने के बाद बोर्ड ने जिला स्तर पर ही इस परीक्षा के प्रश्न पत्रों और ओएमआर के सीलबंद बक्से को नष्ट करने का निर्देश दिया। तद्नुसार आज जिला पंचायत, भरूच में जिला विकास अधिकारी पी आर जोशी एवं उप जिला विकास अधिकारी ए वी दांगी की उपस्थिति में इस परीक्षा के प्रश्नपत्र एवं ओएमआर को नष्ट किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत की प्रशासनिक शाखा का अमला मौजूद रहा।
