
गुजरात : महुवा हाईवे पर ट्रक-रिक्शा के बीच हुई टक्कर में दो शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गयी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की
गुजरात में हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। अनियंत्रित वाहन की टक्कर से मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। महुआ नेशनल हाईवे पर सोमवार को सुबह दर्दनाक हादसे की सूचना मिली। हाइवे पर ट्रक और रिक्शे की टक्कर में दो शिक्षिकाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई की
हादसे की सूचना मिलते ही जहां एक ओर पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरु की। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत से तीनों मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है।
स्कूल पहुंचने से पहले ही शिक्षिकाओं की मौत हो गई
इस हादसे में दो शिक्षिका बहनें रिक्शा से स्कूल जा रही थीं। लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। रिक्शा चालक और उसमें बैठी दोनों शिक्षिका बहनों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की है।