गुजरात : लीक हुआ जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर, सरकार ने रद्द की परीक्षा, एटीएस हुई सक्रीय, चार राज्यों में जाँच जारी

गुजरात : लीक हुआ जूनियर क्लर्क की परीक्षा का पेपर, सरकार ने रद्द की परीक्षा, एटीएस हुई सक्रीय, चार राज्यों में जाँच जारी

ठीक परीक्षा के दिन ही ये परीक्षा रद्द होने से नौ लाख से अधिक परीक्षार्थियों को बहुत बड़ा झटका, राज्य के बाहर से पेपर लीक होने की आशंका

आज राज्य भर के परीक्षार्थी जूनियर क्लर्क परीक्षा को लेकर बहुत उत्साहित थे। इन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए लम्बे समय से तयारी शुरू कर दी थी पर ठीक परीक्षा के दिन ही ये परीक्षा रद्द होने से नौ लाख से अधिक परीक्षार्थियों को बहुत बड़ा झटका लगा है। इस परीक्षा में बैठने के लिए अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, वडोदरा और अमरेली सहित अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों पर दूर-दूर से अभ्यर्थी पहुंचे। गरीब परीक्षार्थी अधिक किराया देकर अपने खर्चे पर परीक्षा केंद्र पहुंचे और अंतिम समय में परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई। अब इस मामले की जांच के लिए गुजरात एटीएस भी पहुंची। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा आरोपियों के होने की खबर आ चुकी है। इनमें से कुछ को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में केतन बरोट और शेखर नामक युवक के शामिल होने की भी जानकारी मिली है।

एटीएस की टीमों को तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में भेजा गया था

जानकारी के मुताबिक हो सकता है कि यह पेपर राज्य के बाहर से लीक हुआ हो। एटीएस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही एटीएस की टीम को गुजरात के साथ तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में भेजा गया। हो सकता है कि इस पेपर की फोटोकॉपी तेलंगाना के किसी प्रिंटिंग प्रेस से की गई हो। उसी की जांच के लिए कुल 5 टीमों को गुजरात के बाहर भेजा गया था। ऐसी भी खबरें हैं कि पेपर की एक डुप्लीकेट कॉपी वडोदरा से सर्कुलेट की गई थी। इस मामले में वडोदरा और सूरत दोनों की पुलिस एक्टिव हो गई है।

बड़ी मुसीबत में फंसे 9.53 लाख परीक्षार्थी  

उल्लेखनीय है कि गुजरात पंचायत चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। जूनियर क्लर्क की परीक्षा स्थगित होने से 9.53 लाख परीक्षार्थी फिर बड़ी मुसीबत में पड़ गए। ऐसे कई उम्मीदवार होंगे जो आयु सीमा तक पहुंच रहे होंगे और उनके पास इस परीक्षा में शामिल होने का आखिरी मौका रहा होगा। अब सरकार को ऐसे लोगों के लिए भी सोचना होगा और इससे जुड़े उचित कदम उठाने होंगे। 

परीक्षा रद्द होते ही परीक्षार्थी हुए हताश

आपको बता दें कि गुजरात में आज एक बार फिर सरकारी परीक्षा का पेपर ठीक परीक्षा से पहले ही लीक हो जाने के कारण परीक्षा रद्द करने का फैसला किया गया। पंचायत सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ लिपिक या जूनियर क्लर्क परीक्षा आज रद्द होने से हजारों परीक्षार्थी हताश हो गये। इस परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा था। कई जिलों में परीक्षार्थी आज दूर-दूर से अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए सुबह ही निकल गए।  कई परीक्षार्थियों के परीक्षा के लिए केंद्र इतने दूर थे कि उन्हें परीक्षा में पहुंचने के लिए एक दिन पहले ही ट्रेन या बस से यहाँ आना पड़ा और इसके बाद  उन्हें रात होटल या गेस्ट हाउस में रुकना पड़ा। इतना करके परीक्षा केंद्र पर जाने के बाद उन्हें पता चलता है कि पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दिया गया है।

Tags: Gujarat