मध्यप्रदेश : कोयले की बंद पड़ी खदान में चोरी के इरादे से घूसे चार युवकों की मौत

मध्यप्रदेश : कोयले की बंद पड़ी खदान में चोरी के इरादे से घूसे चार युवकों की मौत

शाहडोल जिले के सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड क्षेत्र के अंतर्गत बंद धनपुरी भूमिगत खदान से जुड़ा है मामला

मध्य प्रदेश के शाहडोल जिले के सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड क्षेत्र के अंतर्गत बंद धनपुरी भूमिगत खदान में कोयला और कबाड़ चोरी करने के इरादे से घुसे चार युवकों की खदान में ही मौत हो गई। खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का दम घूट गया।

सूचना मिलते ही पुलिस व व्यवस्था के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस व कालरी की रेस्क्यू टीम ने गुरुवार देर रात से शुक्रवार तक काफी मशक्कत के बाद शवों को बरामद किया। मृतकों की पहचान हजारी कौल, कपिल विस्कर्म, राज महतो, राहुल कौल के रूप में हुई है। मृतक धनपुरी इलाके के रहने वाले थे। घटना के बाद मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज शहडोल भेज दिया गया है।

एक युवक खदान के बाहर पहरा दे रहा था

उल्लेखनीय है कि यूजी माइन्स ने करीब 6 साल पहले कोयला उत्पादन बंद कर दिया था। गुरुवार की रात चारों युवक बंकर के पास खदान की दीवार तोड़कर कोयला व कबाड़ चोरी करने की नीयत से घुसे, जबकि उनका एक साथी बाहर खड़ा देख रहा था। हालांकि काफी देर हो जाने के बाद भी चारों युवक बाहर नहीं निकले तो हादसे की आशंका के बाद सूचना पुलिस तक पहुंची।

Tags: