गुजरात : सुुरेन्द्रनगर के शेखलिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर उप-सरपंच की हत्या

गुजरात : सुुरेन्द्रनगर के शेखलिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर उप-सरपंच की हत्या

चुनाव में पर्चा नहीं भरने को लेकर कुछ लोगों ने दबाव बनाया और हिंसक हमला किया

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के शेखलिया गांव में पर्चा भरने को लेकर हुई रंजिश में पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गयी है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव में सरपंच का पर्चा भरने से मना करते हुए शेखालिया गांव के रजनी कुमारखानिया, गंडू कुमारखानिया व भरत कुमारखानिया ने गोविंदभाई कालाभाई गोलिया को जमीन पर पटक कर धारदार कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर जान से मारने की धमकी दी। बाद में गोविंदभाई को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शेखलिया गांव में पूर्व सरपंच की हत्या के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने से रोकने के लिए गांव में पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। जिला पुलिस प्रमुख द्वारा इस मामले में पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। सुरेंद्रनगर जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर हत्या की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।