
अरे बाप रे! ये है दुनिया का सबसे बड़ा सैंडविच, आज आर्डर देने पर परसो मिलेगा खाने
एक सैंडविच की कीमत 17 हजार रुपये
आज के समय में सैंडविच एक फास्ट फूड न होकर लगभग हर घर मे खाये जाने वाला नाश्ता हो गया है। सैंडविच जवान और बूढ़े दोनों को भाता है। आज हम जिस् सैंडविच की बात कर रहे हैं वह दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है। ओडीटी सेंट्रल न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के Serendipity 3 रेस्टोरेंट में मिला सैंडविच दुनिया का सबसे महंगा सैंडविच है।
आपको बता दें कि इस सैंडविच को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से यह खिताब मिला है। Serendipity 3 रेस्तरां के नाम सबसे महंगी मिठाई, सबसे महंगे हैमबर्गर, सबसे महंगे हॉट डॉग और सबसे बड़े वेडिंग केक का भी रिकॉर्ड है।
क्या है कीमत?
इस सैंडविच का नाम है क्विंटेसियल ग्रिल्ड चीज सैंडविच। इसमें पड़ने वाली वस्तुएँ बहुत महँगी होती हैं और इन्हें प्राप्त करना कठिन होता है। इस सैंडविच की कीमत 17 हजार रुपए है। यह फ्रेंच पुलमैन शैम्पेन ब्रेड के दो स्लाइस का उपयोग करता है, जिसे डोम पेरिग्नॉन शैम्पेन और खाद्य सोने के गुच्छे से बनाया जाता है। यह सैंडविच व्हाइट ट्रफल बटर और कैसियोकावल्लो पोडोलिको चीज़ के साथ ब्रेड के बीच फैला हुआ है। ये सभी चीजें काफी महंगी हैं। इसे दक्षिण अफ़्रीकी लॉबस्टर टमाटर बिस्क डिपिंग सॉस के साथ एक बैकारट क्रिस्टल प्लेट पर परोसा जाता है।
2 दिन पहले ऑर्डर करना होगा, देखें वीडियो
अगर आपका इस सैंडविच को खाने का मन कर रहा है तो आपको 48 घंटे पहले यानी 2 दिन पहले ऑर्डर करना होगा। जब कोई खाने के लिए सैंडविच मंगवाता है तो अलग-अलग जगहों से सामान मंगवाया जाता है। इसमें इस्तेमाल होने वाला पनीर खासतौर पर इटली से लाया जाता है, जो एक खास नस्ल की गाय के दूध से बनता है। यह गाय साल में सिर्फ 2 महीने ही दूध देती है और इसके दूध के लिए सिर्फ 25 हजार गायों को पाला जाता है।