अब बैन हो जाने पर भी यूंज किया जा सकेगा वॉट्सएप!

अब बैन हो जाने पर भी यूंज किया जा सकेगा वॉट्सएप!

किसी देश या किसी खास क्षेत्र में व्हाट्सऐप बैन होने पर भी चलाया जा सके इसके लिये मेटा कंपनी ने तोड़ निकाला है

दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट या किसी विशेष सेवा पर लंबी या छोटी अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इस स्थिति से निपटने के लिए मेटा कंपनी ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर जोड़ा है। 

इस नये फिचर के चलते अगर उस देश या किसी खास क्षेत्र में व्हाट्सऐप बैन हो भी जाता है तो लोग अपने आप प्रॉक्सी सर्वर सेट करके व्हाट्सऐप पर एक-दूसरे से संपर्क कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने वॉट्सऐप साइट पर विस्तृत स्टेप्स भी बताए हैं। 

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को हाल ही में ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों को फैलने से रोकने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। उसके बाद कंपनी ने इस तरह के प्रतिबंधों से निपटने के लिए यह कदम उठाया है। बेशक यह दुनिया भर के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। 

कंपनी का कहना है कि प्रॉक्सी सर्वर पर वॉट्सऐप चलाने के बाद इसके लिंक को ऐसे लोगों के साथ शेयर किया जाएगा जो वॉट्सऐप को सामान्य तौर पर एक्सेस नहीं कर पाते हैं। ऐसा करने से वो लोग भी वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकेंगे।