ऑटो एक्सपो 2023 : वॉल्वो की नई इलेक्ट्रिक बस को देखकर खुश हो जायेंगे आप, किसी फ्लाइट जैसी है सुविधाएँ
भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक बस, बिल्कुल प्लेन में बिजनेस क्लास के केबिन की तरह है ये बस
दिल्ली में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। कई दिग्गज कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोगों के सामने पेश की। इसमें JBM, वोल्वो, आयशर और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल है। अग्रणी कार और वाणिज्यिक वाहन निर्माता वोल्वो ने अपनी यात्री बस 9600 को और अधिक आधुनिक रूप दिया है। इसमें सिटी इंटरसिटी और लग्जरी गैलेक्सी कोच की बस शामिल है। इसी तरह वॉल्वो और आयशर मोटर्स ने भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की। डीजल से चलने वाली इस बस में सामान्य बैठने की व्यवस्था में 57 यात्री सफर कर सकते हैं, लेकिन बिजनेस क्लास या परिवार के साथ लंबी यात्रा के लिए इस बस में बिल्कुल प्लेन में बिजनेस क्लास के केबिन की तरह 10 केबिन बनाए गए हैं।
जानिए क्या-क्या है सुविधाएँ
आपको बता दें कि वॉल्वो के नए संस्करण में यात्रियों के लिए प्रत्येक केबिन में लेगरूम और सोने की व्यवस्था है। साथ ही इसमें प्रत्येक यात्री को टच स्क्रीन के साथ एक मनोरंजन प्रणाली है। बस के पिछले हिस्से में एक शौचालय है और एक छोटी पेंट्री भी है जिसमें कुछ सामान उपलब्ध है जिसे सीट से ही ऑर्डर किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि यह बिजनेस क्लास बस ऑर्डर पर बनाई जाएगी और इसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये या इससे अधिक होगी।
जानिए क्या है इस बस की रेंज
वोल्बो की गैलेक्सी कोच के साथ आने वाली बस हाई एनर्जी डेंसिटी वाली एडवांड्स लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है, जिसकी रेंज को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1000 किमी तक का सफर तय करेगी।`