
करन जौहर की दो-टूक; कहा - बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग दिला नहीं सकते और भारी-भरकम फिस चाहते हैं आजकल के सितारे!
मास्टर्स युनियन पोडकास्ट के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे करन, सात सालों बाद फिल्म निर्देशित करने वाले हैं
भारतीय फिल्म जगत की जानी-मानी हस्ती निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने हाल ही में मास्टर्स यूनियन पोडकास्ट के एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में आजकल की युवा पीढ़ी के सितारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग दिलाने की क्षमता नहीं रखते और फिल्म के लिये भारी-भरकम फिस की अपेक्षा रखते हैं। ऐसे कलाकारों को करन ‘भ्रम’ में रहने वाले सितारे पुकारते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वे फिल्म जगत से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर रहे थे और फिल्म के बजट के बारे में बता रहे थे कि कैसे कलाकारों, निर्देशकों, लेखकों और निर्माताओं में बजट बांटा जाता है। करन कहते हैं कि आजकल के सितारों में पहले वाले बॉलीवुड सुपरस्टारों जैसा प्रभाव नहीं है जिनमें अमिताभ बच्चन, तीनों खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और ऋतिक रोशन का समावेश होता है। वे कहते हैं लोकप्रिय होना और स्टारडम होना दोनों अलग बाते हैं। आप सफल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्यूऐंसर के रूप में लोकप्रिय हो सकते हैं लेकिन क्या इसका अर्थ ये है कि आप सुपरस्टार हैं?
करन आगे कहते हैं कि जब कोई नया सितारा उनसे भारी-भरकम फिस मांगता है तो वे उसे उसकी रीलीज हो चुकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग के आंकड़े दिखा देते हैं और कहते हैं कि यदि आपकी ओपनिंग दिलाने की क्षमता 5 करोड़ की है, तो मैं 5 करोड़ फिस ही दूंगा न!
करन जौहर के वर्क फ्रंट की बात करें तो सात सालों के अंतराल के बाद वे फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। उनकी फ्लोर पर जाने वाल फिल्म रॉकी ऑर रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेन्द्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आयेंगी।