अमृतसर : बीएसफ ने गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

अमृतसर : बीएसफ ने गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

रविवार की रात बीओपी कमालपुर जट्टां में बीएसफ ने पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम की थी

बीएसएफ ने अमृतसर की अजंला तहसील में बीओपी चन्ना के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराए जाने के बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ ने मंगलवार को पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी घुसपैठिए की सूचना सुबह करीब आठ बजे मिली। बीएसएफ को सूचना मिली कि घुसपैठिया हथियारों से लैस है। उसके बाद से उसे गोली मार दी गई है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

घुसपैठिए के पास से एक पंप गन भी बरामद हुई है

मारे गए घुसपैठिए के पास से बीएसएफ जवानों ने एक पंप गन भी बरामद की है। इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर गोली चलाई थी या नहीं। कयास लगाया जा रहा है कि वह तस्करी के मकसद से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।

रविवार की रात बीओपी कमालपुर जट्टां में पाकिस्तानी ड्रोन भारत की ओर घुसपैठ कर रहा था, लेकिन यह हरकत देख बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।