
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा की तबियत नासाज़, अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती
अस्पताल ने बुलेटिन जारी करके कहा - तबियत सुधार पर, पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंच कर हालचाल जाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा को तबीयत खराब होने पर अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने 18 जून 2022 को हीराबा का 100वां जन्मदिन मनाया। 1923 में जन्मी हीराबा ने शतायु में प्रवेश किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीराबा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी को उनके स्वास्थ्य की जानकारी दे दी गई है। सूत्रों के मुताबिक हीराबा आज अस्वस्थ महसूस कर रही थीं और उन्हें तुरंत यूएन मेहता में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि हीराबा को अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद दोपहर को यूएन अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसमें कहा गया कि हीराबा की तबियत सुधार पर है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित कई वरिष्ठ मंत्री भी पहुंचे जिनमें स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी शामिल हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre in Ahmedabad after meeting his mother Heeraben Modi, who is admitted there
— ANI (@ANI) December 28, 2022
As per the hospital, her health condition is stable. pic.twitter.com/HWkJr7Qvq7
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपनी मां का हालचाल पूछने दोपहर बाद अहमदबाद पहुंचे। वे लगभग डेढ़ घंटे अस्पताल में रहने बाद वहां से रवाना हुए।
PM મોદી યુ.એન મહેતા હોસ્પિટલમાં માતા હીરાબાની ખબર જાણવા પહોંચ્યા હતા તે સમયનો વીડિયો#PMModi #NarendraModi #Hiraba #Gujarat #Modi pic.twitter.com/25eBQBE8Uk
— Gujarat Samachar (@gujratsamachar) December 28, 2022
आपको बता दें कि पीएम मोदी के बड़े भाई प्रहलाद मोदी और उनके परिवार के कुछ सदस्यों की कार मंगलवार को कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह घटना मैसूर जिले के कडाकोला इलाके में हुई थी। इस हादसे में प्रहलाद मोदी और के परिजनों को चोटें आई थीं। इस प्रकार दो दिनों में पीएम मोदी को अपने परिजनों के बारे में दो बार नकारात्मक खबर से रूबरू होना पड़ा है। वैसे दोनों ही मामलों में उनके परिजन सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
Congress MP Rahul Gandhi wishes a speedy recovery to PM Modi's mother Heeraben Modi who is hospitalised in Ahmedabad. pic.twitter.com/0FsqHKNYwn
— ANI (@ANI) December 28, 2022
उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी के खराब स्वास्थ्य के समाचार जानने के बाद उनकी बेहतर सेहत की कामना करते हुए ट्वीट किया है।